Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में जाडरा गांव में एक ईट-भट्ठे से मंगलवार को 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. केंद्रीय खुफिया विभाग और जिला पुलिस की टीम ने मिलकर अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की है. पूछताछ के दौरान अवैध रुप से रह रहे 18 बांग्लादेशी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद इन सबी 18 नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें 6 महिलाएं, 5 पुरुष और 7 बच्चे शामिल है. आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
अवैध रुप से पाए 18 बांग्लादेशी कुड़ीग्राम जिले में रहने वाले है. इसमे से एक परिवार पिछले 20 साल से रेवाड़ी में रहता था. वहीं, 2 परिवार 5 साल पहले रेवाड़ी में रहने आए थे.
खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि प्रजापत ईट-भट्ठा पर बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार (1 अप्रैल) को दोपहर छापा डालकर इन अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया.
पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी ने अवैध तरीके से पश्चमि बंगाल के न्यू कोचबिहाल सीमा को पार कर भारत में एंट्री ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कसोला चौक के पास से पकड़ा गया था एक बांग्लादेशी
यह मामला हरियाणा में पहली बार नहीं है. इसे पहले फरवरी महीने में भी कसोला चौक के पास एक अवैध बांग्लादेशी को खुफिया विभाग ने पकड़ा था. बांग्लादेशी नागरिक की पहचान फरीदपुर निवासी मोहम्मद सैफुल मुल्ला के रुप में हुई थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि भारत में दाखिल होने के लिए उसने बांग्लादेशी एजेंट को 13 हजार रुपये और भारतीय एजेंट को 9 हजार रुपये दिए थे. जांच के दौरान उसके पास बांग्लादेशी दस्तावेज भी पाए गए थे. वह यहां पर कबाड़ी का काम करता था.
जनवरी में भी गिरफ्तार हुए थे 17 अवैध बांग्लादेशी
रेवाड़ी के सहारनवास गांव में भी खुफिया विभाग के द्वारा हुई छापेमारी में 17 बांग्लादेशी घुसपैठिए पाए गए थे. पुलिस ने शुफिया विभाग ने इन्हें ईट-भट्ठे पर हुई छापेमारी के दौरान पकड़ा था. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह सभी 17 अवैध बांग्लादेशी पिछले 15 सालों से भारत में रह रहे हैं. पहले के कुछ साल इन लोगों ने राजस्थान में बिताएं. फिर यह हरियाणा के रेवाड़ी में रहने लगे.
ये भी पढ़ें: Nuh: ईद पर भारतीय तिरंगे का अपमान, अधूरा झंडा लहराकर लगाए थे नारे, मामला दर्ज