Hisar-Sirsa New Railway Line: हरियाणा में बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे ने हिसार से सिरसा तक 93 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है. इस नई रेल लाइन को बनाने में कुल 410 करोड़ रुपये की लागत है.
यह रेल लाइन हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद और सिरसा को लिंक करेगी. भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से क्षेत्र में आर्थिक विकास, नए रोजगार के नए अवसर पैदाा करेंगे.
बता दें, यह रेल लाइन को नहीं योजना नहीं है. इस रेल लाइन का प्रस्ताव काफी लंबे समय से लटका हुआ था. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव प्रसाद, सुरेश प्रभु और पीयषू गोयल के कार्यकल में इस पर चर्चा हुई थी. यह परियोजना मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत लागू होगी, इस निर्माण में स्वदेशी संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा.
हिसार-सिरसा रेल लाइन से जानें प्रदेश पर क्या पड़ेगा असर
- हरियाणा के हिसार-सिरसा में बनने वाली नई रेल लाइन पश्चिमी हिस्सो को आपस में जोड़ेगी. इससे शहरी और ग्रामीण सभी लोगों को फायदा होगा. यात्रियों के समय में बचत होगी. साथ ही रेल सुविधा के बढ़ने से सड़कों पर भीड़ कम होगी.
- रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
- किसानों को अपने गांव से मंडियो तक फसल लाने में आसनी होगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में एक दर्दनाक हादसा, मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान