हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सरकार की प्रोत्साहन नीति के चलते प्रदेश में किसानें द्वारा ऑर्गेनिक और बागवानी खेती का प्रचलन तेजी से चल रहा है. इसी बीच में करनाल में घरोंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में चेरी टमाटर की खेती की जा रही है. इसकी खेती करने के लिए उच्च गुणवता, स्वस्थ्य पौध उत्पादन और रोग मुक्त के लिए हाईटेक ग्रीन हाउस का इस्तेमाल करते हैं.
चेरी टमाटर सामान्य टमाटर की तुलना में छोटे और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है. यह टमाटर लाल, नारंगी, गुलाबी रंग में पाए जाते हैं. चैरी टमाटर खाने में एक अलग टेस्ट जोड़ देता है.
चेरी टमाटरों की शहरों में है ज्यादा मांग
शादियों के सीजन और बड़े-बड़े शहरों में इसकी बहुत डिमांड रहती है. चेरी टमाटर का इस्तेमाल लोग सलाद के तौर पर ज्यादा करते हैं. इतनी ज्यादा डिमांड होने की वजह से किसानों को काफी फायदा होता है.
इस महीने में होती है चेरी टमाटर की खेती
अगर आप भी चैरी टमाटर की खेती कर पैसे कमना चाहते हैं, तो सिंतबर से अक्टूबर के महीने में इसकी खेती की जाती है. इस पौथों की बेल पाई जाती है. पोली हाउस में पौधों की रस्सी की मदद से स्टॉकिंग की जाती है. जिसे पौथे की गुणवत्ता और उपज बढ़ जाती है.
नौ महीने यानि जून महीने तक यह पौथे तुड़वाई देते रहते हैं. लाइन में 2 बेड रहेंगे. यह पौधे 30-40 सेंटीमीटर की दूरी लगाते है. एक एकड़ जमीन पर करीब 10 हजार पौथे लगाए जा सकते हैं. हर पौथे 2.5- 3 किलो तक टमाटर दे सकते हैं. इस तरह एक एकड़ जमीन में कुल 250-300 क्विंटल चेरी टमाटर का उत्पादन होता है.
मार्केट में एक किलो चेरी टमाटर की कीमत करीब मूल्य 150-200 रुपये है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में चला बुलडोजर, अब तक 23 अवैध कब्जों पर हुई तोड़फोड़