Haryana Toll Tax Hike: हरियाणा में 1 अप्रैल, 2025 यानि आज से टोल टैक्स में बढ़ोतरी (Hike in Haryana Toll Tax) हो गई है. यात्रियों के लिए हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना मंहगा हो गया है. प्रदेश में आज से नए टोल रेट लागू हो गए हैं. नए टोल रेट के मुताबिक 12 जिलों के कुल 24 टोल प्लाजा पर 5 रुपये से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. यह फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के द्वारा लिया गया है.
जानिए किस टोल पर कितना बढ़ा रेट
- नेशनल हाईवे 152D (नारनौल-अंबाला)
यह पूरे प्रदेश का सबसे महंगा टोल प्लाजा बन गया है. कार के सिंगल साइड के लिए रेट 375 रुपये है. वहीं डबल साइड के लिए 560 रुपये.बता दें, इस हाईवे पर पूरे मंथली पास की सुविधा नहीं है.
- गदपुरी टोल प्लाजा
इस टोल रेट पर 5 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं मंथली पास में 10 रुपये बढ़ाए गए हैं. बता दें, गदपुरी टोल प्लाजा फरीदाबाद-पलवल के बीच पड़ता है. वर्तमान में यहां एक तरफ का किराया 120 रुपये लगता है, जो अब बढ़कर 125 रुपये हो गया है.
- खेड़की दौला टोल प्लाजा (गुरुग्राम)
इस टोल प्लाजा पर केवल एक तरफ का ही टोल टैक्स लिया जाएगा.
- हुमायूंपुर और हसनगढ़ टोल प्लाजा (रोहतक)
यह टोल प्लाजा पूरे प्रदेश का सबसे सस्ता टोल है. यहां पर एक साइड के लिए कार को 30 रुपये देने पड़ते हैं. वहीं डबल साइड के लिए 45 रुपये हैं.
क्यों बढ़ाए गए रेट?
NHAI के अधिकारियों का कहना है कि टोल रेट में यह संशोधन हाईवे के रखरखाव, विस्तार और निर्माण के लिए जरुरी है. टोल रेट के आने वाले आय का उपयोग सड़कों की स्थिति को सुधारने और बुनियादी ढांचे को बेहतर करने में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gurugram: जेल मैन्यूअल का उल्लंघन करने की वजह से 3 सिपाही निलंबित, जानें पूरा मामला