हरियाणा के यमुनानगर जिले के साढौरा गांव में स्वांक का आटा खाने से 96 लोग बीमार हो गए हैं. सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन व्रत खोलने के लिए उन्होंने स्वांक का आटे से बनाया हुआ खाना खाकर अपना व्रत खोला था. लेकिन कुछ समय बाद लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की दिक्कतें होने लगी.
भारी मात्रा में व्रत का आटा खाने से बीमार होने की खबर सुनकर इलाके के आसपास मौजूद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस की जांच होने के डर से सोमवार को दुकानदारों ने अपनी दुकान ही नहीं खोली थी.
फिलहाल जिला प्रशासन इस मामले की जांच में जुट चुका है कि क्या स्वांक के आटे में कोई मिलावट थी या फिर यह खाद्य विषाक्तता का मामला है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. मरीजों की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य विषाक्तता की संभावना जताई जा रही है. प्रशासन ने नागरिकों को संदेहास्पद खाद्य पर्दाथों का सेवन करने से बचने और सावधानियां बरतने को कहा है.
चैत्र नवरात्र रविवार यानी 30 मार्च से शुरू हो गए हैं. नवरात्र के नौ दिन माता दर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त इन 9 दिन व्रत रखते हैं. रात को विधिपूर्वक व्रत खोलने के लिए कूट्टू, सिंघाडे और स्वांक के आटा और चावल से बना हुआ खाना खाकर अपना व्रत खोलते हैं.
ये भी पढ़ें: जल विद्युत उत्पादन में 10% की बढ़ोतरी, अब परमाणु बिजली पर फोकस : मनोहर लाल