Chaitra Navratri 2025: आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन (Navratri 2nd Day) है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी *CM Nayab Singh Saini) अपने परिवार सहित माता मनसा देवी के मंदिर पहुंचे. सीएम ने माता की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन किया. इस दौरान सीएम सैनी के साथ उनकी पत्नी समुन और बेटा भी मौजूद रहें. सभी ने माता का आशीर्वाद लिया.
पावन चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/cMMO9hcR0l
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 31, 2025
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन ज्ञान और तप की देवी माँ ब्रम्हचारिणी जी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करें। pic.twitter.com/7oVynkCq9J
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 31, 2025
सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता को चैत्र नवरात्र की बधाई दीं. उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों के सुख-समृद्धि के लिए उन्होंने माता से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें: BJP स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यकर्ताओं को मिलेगा नया मुख्यालय, जानें पता