Haryana BJP Headquarter: हरियाणा की भाजपा सरकार जल्द अपना मुख्यालय बदलने की तैयारियों में लगी हुई है. प्रदेश की सैनी सरकार को इसके लिए केंद्र से भी मंजूरी मिल गई है. 6 अप्रैल को हरियाणा भाजपा अपना मुख्यालय पंचकूला शिफ्ट कर देगी. बता दें, फिलहाल हरियाणा भाजपा का मुख्यालय रोहतक में स्थित है. इस बात की जानकारी खुद प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की है.

मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि हरियाणा भाजपा 6 अप्रैल को नए कार्यालय में अपना स्थापना दिवस का कार्यक्रम करेगी. इसके बाद 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक और बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इन दोनों कार्यक्रम से जुड़ा पूरा शेड्यूल पार्टी ने जारी कर दिया है.
बता दें, रोहतक में स्थित हरियाणा बीजेपी के मुख्यालय को कार्यकर्ता प्रशिक्षण स्कूल में बदल दिया जाएगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक गतिविधियां पंचकूला से संचालित की जाएगी.
रोहतक में हरियाणा भाजपा का मुख्यालय इसलिए बनाया गया था क्योंकि प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों के मुख्यालय यहीं थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में ईद पर लहराए फिलिस्तीनी झंडे, वक्फ बिल का भी जताया विरोध