Gun Culture Song Ban Controversy: हरियाणा में गन कल्चर को लेकर सरकार अब तक14 गानों को यूट्यूब पर बैन कर चुकी है. इन विवाद में अब पंजाबी गायक बब्बू मान की एंट्री हो गई है. उन्होंने मासूम शर्मा समेत अन्य हरियाणवीं गायकों के बैन हुए गानों को गलत बताया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए बब्बू मान ने बताया कि पहले मेरे ऑफिस में कुछ युवक मुझसे मिलने आते थे. मैंने उन्हें फॉक गाने शुरू करने के लिए कहा था. अब वह मशहूर सिंगर और रैपर के रुप में उभर कर आए हैं. ऐसे में उनको गानों को बैन कर देना गलत है. मैं पूरी तरह से इन हरियाणवीं सिंगर के साथ हूं.
अगर गानों में गन कल्चर गलत है, तो फिल्मों को सेंसर बोर्ड क्यों पास करता है, जिनमें वैपन का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिर इन फिल्मों और गानों पर रोक क्यों नहीं? अगर सरकार को वैपन से नुकसान है, तो उन्हें वैपन को बैन कर देना चाहिए. वेपन के लिए मिलने वाला लाइसेंस बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मन की बात में PM ने की पानीपत कपड़ा उद्योग की प्रंशसा, बोले-टैक्सटाइल वेस्ट से निपटने में बना ग्लोबल हब