Ghibli Trend: ChatGPT ने हाल ही में अपनी एक नई सर्विस का ऐलान किया है, जिसका नाम GPT 4o इमेज जनरेटिव है. जिसे हम Ghibli Style इमेज के नाम से जानते हैं. लाखों यूजर्स इस फॉर्म का इस्तेमाल कर अपनी फोटोस इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं.
Ghibli स्टाइल को जापनी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्ममेकर और स्टूडियो के को-मेकर हयाओ मियाजी द्वारा तैयार किया गया है. यह स्पेशल तरह का एनीमेशन कार्टून को करोड़ों यूजर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है.
अब इस एनीमेशन स्टाइल को ChatGPT ने अपने लेटेस्ट अपडेट में इस फीचर को Ghibli के नाम से शामिल किया है. ChatGPT के इस नए फीचर को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स Ghibli स्टाइल में अपनी इमेज को क्रिएट कर रहे हैं. Studio Ghibli पिछले 2 दिन से गूगल पर लगातार 3 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
Sam Altman ने तैयार की इमेज
ChatGPT मेकर Open AI के CEO Sam Altman ने अपनी इमेज को Ghibli स्टाइल में जनरेट कर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की.
बता दें, इस Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने के लिए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम वर्जन का होना जरुरी है. बिना प्रीमियम वर्जन के लिए यूजर्स केवल 2-3 ही फोटोस को Ghibli स्टाइल इमेज में जनरेट कर सकता है. इसकी कीमत करीब 1,700 रुपये प्रति महीने है.
PM मोदी, सचिन तेंदुलकर, राजपाल यादव और शाहरुख खान से लेकर कई बड़े सेलिब्रेटीज ने फोटोस इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है.