Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120 वें एपिसोड में हरियाणा की टैक्सटाइल नगरी पानीपत की खूब चर्चा एवं प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने टैक्सटाइल वेस्ट के विषय पर कहा कि पानीपत टैक्सटाइल वेस्ट से निपटने में ग्लोबल हब बना है. पानीपत रद्दी कपड़ों की रिसाइक्लिंग यानि फिर से उपयोग में लाने लायक बनाने के मामले में वैश्विक केंद्र के रूप में सामने आया है.
पीएम ने कहा कि रद्दी कपड़ों से निपटने में कुछ शहर भी अपनी नई पहचान बना रहे हैं. हरियाणा का पानीपत रद्दी कपड़ों को फिर से इस्तेमाल में लाने के मामले में वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है. इस प्रोत्साहन को लेकर सीएम नायब सैनी ने पीएम का आभार जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए. जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जींद-सोनीपत रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानिए इसकी खासियत