India’s First Hydrogen Train: हरियाणा के जींद-सोनीपत रुट पर आज यानि 31 मार्च, 2025 को देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन (India’s First Hydrogen Train) अपना ट्रायल रन शुरू करेगी. यह भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए एक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. यह ट्रेन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के द्वारा निर्मित की गई है. इस ट्रेन को अनुसांधन, डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) ने डिजाइन किया है.
हाइड्रोजन ट्रेन ट्रायल के दौरान जींद से सोनीपत के बीच 89 किलोमीटर का रुट तय करेगी. बता दें, यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घटे की स्पीड से दौड़ेगी.
जानिए इस हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत
- इस हाइड्रोजन ट्रेन में 1200 हॉर्सपावर का हाइड्रोजन इंजन लगा हुआ है. जिससे यह ट्रेन पूरे विश्व की सबसे पावरफुलच्रेनों में से एक है.
- यह हाइट्रोजन ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
- यह हाइड्रोजन ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेनों में से एक होगी.
- 1200 हॉर्सपावर वाली ट्रेन में 2638 यात्रियों को ले जा सकती है.
- रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के निर्माण के लिए 2800 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
- हाइटड्रोजन ईंधन से चलने वाली यह ट्रेन जलवाष्प छोड़ती है, जिससे कार्बन उत्सर्जन और शोर प्रदूषण शून्य होता है.
- इस ट्रेन के संचालन से देश में स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.
विश्व हाइड्रोजन रेल क्रांति में शामिल हुआ भारत
हाइड्रोजन ट्रेल के लॉन्च के साथ ही भारत चीन, जर्मनी और यूके जैसे देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है. ये देश पहले ही हाइड्रोजन संचालित ट्रेनों को अपने रेलवे नेटवर्क में शामिल कर चुके हैं. यह परियोजना भारत को पूरे वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा और रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में बढ़ावा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: ईद के दिन अलग से मिलेगी छुट्टी, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला