Haryana Eid Holiday Controversy: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने ईद के दिन यानि 31 मार्च को अलग से छुट्टी देने का एक बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला सीएम सैनी ने ईद (Eid) से एक दिन पहले (30 मार्च) को लिया है.
ईद पर मिलेगी अलग से छुट्टी

हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटी अनुराग रस्तोगी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 31 मार्च को कर्मचारी अतिरिक्त रेस्ट्रिक्टेड हालिडे यानि RH का फायदा उठा सकते हैं. जो भी सरकारी कर्मचारी अपने सभी रेस्ट्रिक्टेड हालिडे का इस्तेमाल कर चुके हैं, वह अलग से अपनी रेस्ट्रिक्टेड छुट्टी (RH) ले सकते हैं.
बता दें, हरियाणा सरकार ने ईद से 5 दिन पहले 31 मार्च यानि आज मिलने वाली ईद की गजटेड छुट्टी को रेस्ट्रिक्टेड छुट्टी (Eid Holiday Cancelled) में बदल दिया था. दरअसल 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के कारण सैनी सरकार ने यह फैसला लिया था.