Haryana Government: हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में नए 533 डॉक्टर्स की नियुक्ति की है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में मरीजों को बड़ा फायदा होने वाला है. बता दें, प्रदेश में लंबे समय से ये पद खाली थे.
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राज्यपाल की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. राज्यपाल ने प्रदेश में नव चयनित सभी 533 मेडिकल अफसरों की अस्पतालों में नियुक्ति करने के आदेश दिए गए थे. साथ ही उन्होंने नए डॉक्टर्स को तुरंत ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए गए हैं.
इस नियुक्ति में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों का विशेष ध्यान रखा गया है. इन अस्पतालों में लंबे समय से डॉक्टर्स की कमी थी. जिससे मरीजों को इलाज के समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष द्वारा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा कई बार सदन में उठाया गया था. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति होने का विश्वास दिलाया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की 2 लड़कियों ने नेशनल बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में जीता गोल्ड मेडल