हरियाणा की 2 छोरियों ने नोएडा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैपिंयनशिप (National Boxing Championship) में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है. बॉक्सर नूपुर श्योराण और पूजा ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. जब ये दोनों लड़कियों अपने घर भिवानी लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया.
मीडिया से बात करते हुए नूपुर श्योराण ने कहा कि मैंने हाल ही में नोएडा में आयोजित 8वीं एथलिट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 81+ किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता है.
वहीं, पूजा ने 80 किलोग्राम भार कैटेगरी में 4-3 मेडल अपने नाम किया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी इस जीत का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण को दिया था.
बॉक्सिंग कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण का कहना है कि नूपुर और पूजा दोनों का मुकाबला ऑल इंडिया पुलिस के साथ हुआ था. दोनों ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया. अब सितंबर महीने में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए यह दोनों खिलाड़ियां तैयारी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Jhajjar: मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाभारत से जुड़ा है इसका इतिहास