BJP’s Surendra Jawahar Murder Case: हरियाणा के गोहाना जिले के बीजेपी के मुंडलाना अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा (BJP’s Surendra Jawahar Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद बीते दिन (29 मार्च) को सीएम नायब सिंह सैनी जवाहरा के पैतृक गांव जवाहरा पहुंचे. वहां सीएम ने सुरेंद्र के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दीं. इस दौरान सीएम के साथ गोहाना के विधायक अरविंद शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सोनीपत पुलिस की कमिश्नर भी मौजूद थी.
मामले कीं जांच निष्पक्ष तरीके से करवाने का दिया आश्वासन
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सैनी ने करीब आधा घंटा सुरेंद्र के परिजनों से बातचीत की. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करवाने का आश्वासन भी दिया है. वहीं परिवारजनों ने गांव के ही एक शख्स पर हत्या करने का आरोप लगाया था. लेकिन सीएम ने सामने परिजनों ने हत्या के पीछे चुनावी कारणों को बताया.
मृतक सुरेंद्र जवाहरा की पत्नी ने कहा कि उनकी (सुरेंद्र) हत्या चुनावी रंजिशों के कारण हुई थी.
बता दें, सुरेंद्र ने सरंपच का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह 50 वोटों से वह चुनाव हार गए थे. सरपंच पक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण सुरेंद्र की हत्या की गई थी. इस हत्या मामले में कुल 10 से 15 लोग शामिल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Sonipat Murder: BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद के चलते किया मर्डर