हरियाणा सरकार (Haryana Government) इन दिनों गन कल्चर (Gun Culture) के गानों पर सख्ती करते हुए नजर आ रही है. प्रदेश की सरकार ने इसकी कार्रवाई हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के गानों से की थी. वही अब मासूम शर्मा के अलावा कई अन्य हरियाणवीं सिगर्स के गानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने पिछले 24 घंटें में यूट्यूब से 5 गानों को बैन किया है. जिसमें मासूम शर्मा के अलावा सुमिता पारता, राज मावर, हर्ष संधु और अमित सैनी रोहतकिया जैसे बड़े हरियाणवीं सिगर्स के नाम भी शाीमिल है.
कुल 14 गानों को यूट्यूब से किया डिलीट
हरियाणा सरकार द्वारा लगातार बैन किए जा रहे गानों से हरियाणवीं इंडस्ट्री में तहलका मच गया है. सरकार ने अभी तक कुल 14 गाने बैन कर दिए हैं. जिसमें मासूम शर्मा के 8 गाने शामिल हैं. इसके अलावा अमित सैनी का गाना एफिडेविट, हर्ष संधू का बंदकू, सुमिता पारता का पिस्तौल गाना बैन कर दिया है. साथ ही एक गाना राज मावर का भी शामिल है.
हरियाणा सरकार गन से जुड़े गानों को बैन कर प्रदेश में गन कल्चर को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र की चाकू मारकर हत्या, हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma के लाइव शो के दौरान हुआ हंगामा