Haryana MLA’s: हरियाणा के मौजूद विधायकों के लिए अब फ्लैट या कार खरीदना हुआ आसान. विधायक फ्लैट या गाड़ी खरीदने के लिए सरकार से 1 करोड़ रुपये तक का सस्ता लोन ले सकते हैं. साथ ही घर की मरम्मत के लिए सरकार 10 लाख रुपये का कर्ज दे सकती है. बता दें, पहले विधायकों को सस्ता लोन के तहत 80 लाख रुपए तक दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
यह संशोधन हरियाणा -विधानसभा सदस्य सुविधा (सदस्य चिकित्सा सुविधा) संशोधन विधेयक के तहत किया गया है. यह संशोधन 28 मार्च को विधानसभा सत्र के आखिरी दिन महिपाल ढांडा ने सदन में प्रस्तुत किया था. यह विधेयक विधानसभा में सर्वसम्माति से पारित किया गया, सभी विधायकों ने इस निर्णय पर सहमति जताई.
इसके अलावा आश्रितों को चिकित्सा खर्च में भी सुविधा मिलेगी. विधायक और पूर्व विधायकों की मौत के बाद उनकी आश्रति पति-पत्नी को सरकारी खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट, सफल हुआ ट्रायल, 31 मार्च को शेड्यूल होगा जारी