Sirsa: सिरसा जिले के कनिष्क चौहान ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट कैंप में अपनी जगह बनाई है. इस बात की जानकारी सिरसा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने शुक्रवार को दी है. उन्होंने बताया है कि खिलाड़ी कनिष्क चौहान का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है. यह कैंप 1 अप्रैल से राजकोट में शुरू होगा.
1 अप्रैल से ज्वाइन करेंगे कैंप
डॉ. बैनीवाल ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शीघ्र ही देश के पांच भागों में अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. जिसमें सिरसा के इस होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी कनिष्क चौहान का चयन राजकोट में लगने वाले शिविर में हुआ है. कनिष्क चौहान आगामी 1 अप्रैल को इस कैंप को ज्वाइन करेगा.
अपनी मेहनत और लगन के मुकाम पर हासिल की उपलब्धि
डॉ. बैनीवाल ने कहा कि साधारण किसान परिवार से आने वाले कनिष्क चौहान ने बगैर किसी सिफारिश के महज अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणा और देश का ध्यान खींचा है. उन्होंने आशा प्रकट की है कि अपनी प्रतिभा के आधार पर कनिष्क चौहान निकट भविष्य में देश की अंडर-19 का हिस्सा होगा. जो सिरसा के साथ-साथ पूरे हरियाणा के लिए गौरव का क्षण होगा.
डॉ. वेद बैनीवाल कहते हैं कि कनिष्क चौहान से पहले देश के प्रथम पंक्ति के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हरियाणा का गौरव हैं जो उनके और हरियाणा के गुणी प्रशिक्षकों के हाथ से निकला है. डॉ. बैनीवाल के मुताबिक जिस गंभीरता से शिद्दत से कनिष्क चौहान क्रिकेट की ऊंचाईयों को छू रहे हैं, निश्चित ही वे नवीन खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं. काबिले जिक्र है कि कनिष्क चौहान इस समय सिरसा की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान है और सिरसा की शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा है.
ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट, सफल हुआ ट्रायल, 31 मार्च को शेड्यूल होगा जारी