Rewari Fire: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा में हीरो फैक्ट्री में शुक्रवार (28 मार्च) देररात अचानक आग लग गई. आग की वजह से एक्सपेंशन इमारत की छत भी नीचे गिर गई. जिसकी वजह से करीब 4-5 कर्मचारियों को चोट आई है. आग की सूचना मिलते ही मौते पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पाया. आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चली है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
धारूहेड़ा के मालपुरा में हीरो फैक्ट्री का प्लांट बना हुआ हे. साल 1985 में इस प्लांट की स्थापना की गई थी. साल 2006 में इसी संयंत्र में एक बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. जिसमें अस्थाई इंटीरियर का काम किया हुआ है.
बीती रात हुए हादसे के दौरान वहां पर 10-12 कर्मचारी मौजूद थे. अचानक से बिल्डिंग की छत नीचे गिरने से कुछ लोग मलबे में फंस गए थे, हालांकि कुछ देर बाद दबे हुए मजदूरों को निकाल दिया गया था, लेकिन एक कर्मचारी अभी भी लापता है.
वहीं आज (शनिवार) सुबह गुरुग्राम जिले के बसई चौक के पास झुग्गियों में भयंकर आग (Gurugram Fire) लगी. जिसमें लगभग 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें: सोनीपत की इस यूनिवर्सिटी में होती है अफीम की खेती, 400 पौधे बरामद, माली गिरफ्तार