Hisar Airport: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के महाराजा अग्रेसन एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen Airport) पर फ्लाइट का ट्रायल पूरा हो चुका है. बीते दिन करीब 3 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर एक विमान की सफल लैंडिंग हुई. लगभग 70 सीटर एटीआर विमान एयर स्पेस पर चक्कर लगाने के बाद यह विमान हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
रन-वे पर अग्निशमन गाड़ियों ने विमान का वाटर सैल्यूट के साथ शानदार स्वागत किया. 2 घंटे हिसार एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान ने वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी. बता दें, इस फ्लाइट में विमानन कंपनी लायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने उड़ान भरी है.
उड़ान भरने के लिए 31 मार्च को शेड्यूल होगा तय
एयरलाइंस कपंनी अगली उड़ान 13 अप्रैल को 5 फ्लाइटस के साथ एयरपोर्ट आएगी. साथ ही, 31 मार्च के बाद हिसार एयरपोर्ट से 5 जगह चलने वाली फ्लाइटस का जल्द ही शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. यह शेड्यूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक के लिए लागू होगा.
इसके बाद यात्री ऑनलाइन के माध्यम से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का एक ऑफिस भी तैयार किया जा रहा है. इस ऑफिस पर एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर बैठेंगे.
बता दें, हरियाणा की सैनी सरकार (Haryana Government) की विमान के लिए भारत सरकार की अलांयस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ डील तय हुई है. आने वाले एक साल तक एयरलाइंस कपंनी को जो भी घाटा होगा, उसकी भरपाई हरियाणा सरकार करेगी.
मुझे प्रदेश के अपने परिवारजनों को बताते हुए गर्व और हर्ष का अनुभव हो रहा है कि आज हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयरलाइंस का सफल ट्रायल संपन्न हुआ है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आगामी 14 अप्रैल को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई… pic.twitter.com/DDsfibwklz
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 28, 2025
पीएम मोदी के 14 अप्रैल को अपने हिसार दौरे परे होंगे. PM मोदी इस एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. उनके आगमन पर भाजपा नेता जोरो-शोरों से कार्यक्रम रुप रेखा तैयार करने के लिए महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पहुंचे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया भी मौजूद थे.
अध्योध्या के उड़ान भरेगा पहला विमान
हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट अयोध्या नगरी के लिए उड़ान भरेगी. इसके बाद हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी.
आपको बता दें, हिसार एयरपोर्ट पर वन्य प्राोमी विभाग की 12 आधिकारिक टीम भी लगातार काम पर जुटी हुई है. 2 दिन में उन्होंने एयरपोर्ट परिसर से जंगली सुअर, गीदड़, नील गाय और कुत्तों को निकालने का काम पूरा किया है. इन सभी जगंली जानवरों को बीड के जंगल में छोड़ा जा रहा है. एयरपोर्ट में कुल 15 नील गाय थी जिन्हें पकड़ने के लिए वन्य विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे. दिन-रात चल रहे इस अभियान में उन्हें पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के बसई चौक पर लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुई राख