Asian Wrestling Championship 2025: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 (Asian Wrestling Championship 2025) में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रोहतक की रेसलर रीतिका हुड्डा (Ritika Hooda) ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता है. रीतिका हुड्डा ने 76 किलोग्राम की कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह प्रतियोगिता जॉर्डन के अम्मान में 25 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही है.
रीतिका हुड्डा ने सेमीफाइनल में कोरिया की पहलवान सेउयोन जोंग को 10-0 से हराकर फाइनल में एंट्री ली थी. लेकिन आखिरी मुकाबले में रीतिका को किर्गिस्तान की ऐपेरी मेदेत किजी से 7-6 के साथ हार का सामना करना पड़ा.
कोच ने बताया कि रीतिका ने कुश्ती की शुरूआत 72 किलोग्राम भारवर्ग से की थी. इसमें उन्होंने दर्जनों मेडल अपने नाम किए. लेकिन यह कैटेगरी ओलपिंक में नहीं होने की वजह से रीतिका ने 76 किलोग्राम भारवर्ग में खेलना शुरू कर दिया है.
बता दें, एशियन चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने 3 पदक हासिल कर लिए हैं. इसमें 59 किलोग्राम में मुस्कान नांदल , 68 किलोग्राम में मानसी लाठर ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) और रीतिका हुड्डा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: इस शहर में शुरू होगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन, केवल 10 रुपये में मिलेगी थाली