Atal Kisan-Mazdoor Canteen: हरियाणा के चरखी दादरी अनाज मंडी में जल्द अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी. इसे लेकर मुख्य प्रशासक हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (HSAM) बोर्ड पंचकूला द्वारा मंजूरी दे दी गई है. इस अटल किसान कैंटीन को कुछ ही दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. फसल लेकर मंडी आने वाले किसानों को, आढतियों (कमीशन एजेंटों) और यहां काम करने वाले मजदूरों को केवल 10 रुपये में खाना मिलेगा.
HSAM बोर्ड द्वारा द्वारा बीते 20 फरवरी को एक पत्र जारी किया था. जिसमें चरखी-दादरी सहित हरियाणा की 40 अनाज मंडियों में एडनिशल अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने की बात कही गई थी.
इन मंडियों में आने वाले किसान, आढतियों और अन्य दूसरे लोगों को केवल 10 रुपये में थाली दी जाएगी. वैसे तो 12 मार्च तक कैंटीन को शुरू करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन निकाय चुनाव के कारण इस पत्र को वापस ले लिया गया था. इसकी वजह से अटल किसान-मजदूर कैंटीन के लिए कई मंडियों में लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: अमृत सरोवर में घोटाले के आरोप, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा मुद्दा