Haryana Salary Hike: हरियाणा की डबल इंजन सरकार भाजपा (Haryana Government BJP) ने मेयर, नगर परिषद और अध्यक्षों को मानदेय बढ़ाने का घोषणा की है. हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार यानि 25 मार्च को सभी 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका पार्षद के प्रधान और 687 पार्षदों को शपथ दिलाई गई.
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निकायों के लिए 587 करोड़ रुपयों की राशि प्रदान की है. इसके अलावा नगर पालिकाओं के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को सरल बनाने के लिए अर्बन कनेक्ट ऐप, ई-समाधान ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च की गई है.
सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों से लोगों को घर बैठे ही सुविधाएं मिल जाएंगी. लोगों को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस पहल से समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
बढ़ाई गई मेयरों की मानदेय
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मेयरों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की है. उन्होंने बताया कि सीएम सैनी ने मेयरों का मानदेय बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर को भी 25 हजार रुपये और डिप्टी मेयर को 20 हजार रुपये मिलेंगे.
नगर परिषद के प्रधान को 18 हजार रुपये, नगर पालिका के प्रधान को 15 हजार रुपये और उप प्रधान को 12 हजार रुपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा. पार्षदों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है.
पहले इतना मिला था मानदेय
बता दें, पहले मेयर को 20,500 रुपये का मानदेय मिलता था. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर को 16,500 रुपये, डिप्टी मेयर को 13,000 रुपये और पार्षदों को 10,500 रुपये का मानदेय मिलता था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए 13 नागरिकों को हरियाणा में मिली भारतीय नागरिकता