MP’s Salary Hike: केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा सांसदों के भत्ते और पूर्व संसद सदस्यों की पेंशन को भी बढ़ाया गया है. बता दें, यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी. इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

जारी नोटिफकेशन के तहत, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का सैलरी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है. वहीं अगर दैनिक भत्ता की बात करें तो वह 2000 से बढ़कर 2500 रुपये कर दिया गया है.
पूर्व सांसदों की बढ़ाई गई पेंशन
भारत सरकार ने पूर्व सांसदों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की है. सांसदों की पेशन 25000 रुपये से बढ़कर 31000 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा जिन पूर्व सांसदों ने 5 साल से अधिक की सेवा दी है, उन्हें अतिरिक पेंशन के तौर पर 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह बढ़ोतरी लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर की गई है.
केंद्र सरकार के द्वारा किए गए इस फैसले से हरियाणा के कई वर्तमान और पूर्व सांसदों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: HPWPC की खास बैठक, CM सैनी ने 109.30 करोड़ के अनुबंधों को दी मंजूरी