हरियाणा की सैनी सरकार की प्रोत्साहन नीति की बदौलत आज किसान खूब मुनाफा कमा कर रहे हैं. ऑर्गेनिक और बागवानी खेती की वजह से कम लागत में भी ज्यादा हो रही है. इसी तरह कनीना क्षेत्र में करीब 40 एकड़ रकबे (जमीन का क्षेत्रफल) पर तरबूज की खेती कर किसान अच्छा खासा पैसा कमा रहा है.
कनीना क्षेत्र के रिटार्यड मास्टर ओपी इसराना ने बताया कि उन्होंने पिछले साल तरबूज की खेती से लाखों लोगों ने मुनाफा कमाया है. उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी आर्थिक स्थिती बेहतर करने के लिए तरबूज की खेती करनी चाहिए. तरबूज की खेती करने के लिए मार्च का महीना सबसे बेस्ट रहता है, लेकिन अप्रैल के पहले हफ्ते तक बीज बो सकते हैं.
बागवानी केंद्र के विशेषज्ञ ने बताया कि तरबूज की खेती करने के लिए 1 एकड़ जमीन पर खेती करने में 25 हजार रुपए का खर्च आता है. उसके बाद फसल अच्छी हो जाएं, तो 150 क्विंटल तक तरबूज का उत्पादन होता है.
मार्केट में 1 क्विंवटल तरबूज की कीमत 1500 से 3000 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक बिकता है. यानि 1 एकड़ से करीब 1 से डेढ़ लाख तक का फायदा हो जाता है, जबकि परम्परागत स्टाइल में खेती करने से केवल 30-40 हजार रुपए तक फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: Haryana: एक बार फिर हथिनीकुंड बैराज पर मंडराया जल संकट, जानिए वजह