Haryana Assembly Session 2025: हरियाणा में विधानसभा सत्र (Haryana Assembly Session 2025) शुरू हो चुका है. इस बार भी हरियाणा को अपना राज्य गीत (State Song) नहीं मिल सकेगा. राज्य गीत पर दो अलग-अलग लेखकों की आपत्तियां आने के बाद तीन आपत्तियां सीधे विधानसभा सचिवालय में पहुंच गई है.
इस गीत को विधानसभा के इसी बजट सत्र में सुनाया जाना था, लेकिन रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण यादव की नेतृत्व वाली कमेटी को इस गीत पर आई कई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ही पूरे सर्वमान्य तरीके से राज्य गीत को मंजूरी देकर विधानसभा में पेश करना होगा.
26 से 28 मार्च तक लगातार 3 दिन तक विधानसभा की कार्यवाही चलनी है. ऐसे में इस बजट में राज्य गीत पर विधानसभा की महर लगने की उम्मीदें कम नजर आ रही है.
गाने पर लगाया कॉपी राइट का आरोप
20 मार्च को बजट सत्र के बाद भी राज्य गीत को लेकर एक बैठक हुई थी. बैठक में कोई भी सहमति नहीं बनी. कांग्रेस विधायक बैठक छोड़ भूपेन्द्र हुड्डा से मिलने चल गए. जिस वजह से गाने में आई आपत्तियों को लकर सही ढंग से चर्चा नहीं हो पाई.
राज्य गीत का चयन करने के लिए बनाई गई कमेटी ने गाने को तो फाइनल कर दिया था, लेकिन 2 सिंगर्स ने इस गाने के बोल पर कॉपी राइट का आरोप लगा दिया था, जिसके बाद से विवाद बढ़ने लगा था.
बता दें, राज्य गीत के लिए चुना गया गाना पानीपत के डॉ. बालकिशन शर्मा ने गाया था. यह गाना 3 मिनट है, जिसमें कुल 21 लाइनें हैं, जिनमें कुरुक्षेत्र की धरती, सैनिक, खिलाड़ियों, किसानों और दूध-दही का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘मैं भी एक बिहारी हूं’, कुरुक्षेत्र में बिहार दिवस कार्यक्रम में बोले CM नायब सैनी