Buffalo Sold in Haryana: हरियाणा की भैंसों का बोलाबाल पूरे देश में मशहूर है. ऐसे में नारनौल की मुर्रा नस्ल की भैंस 5.11 लाख रुपये में बिकी है. यह भैंस रौजाना 25 लीटर दूध देती है. साथ ही इसने पशुपालन विभाग की कई सारी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की हुई है. बता दें, यह भैंस नोएडा के पुशपालक अनिल यादव ने खरीदी है.
जानें भैंस की खासियत
चिंडलिया गांव के निवासी किसान विक्रम लांबा इस भैंस के पशुपालक है. उन्होंने बताया कि यह भैंस का यह तीसरा ब्यांत है. उन्होंने भैंस को हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोषक आहार और चारा दिया, जिससे भैंस के दूध देने की क्षमता और बढ़ गई. इस भैंस के चोरी होने की भी बहुत डर था लेकिन अनिल यादव को जब इस भैंस के बारे में पता चला, तो उन्होंने भैंस खरीदने की इच्छा जताई.
पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित अधिक दूध देने की प्रतियोगिता में इस भैंस ने कई खिताब जीते हैं. इस वजह से यह भैंस पूरे प्रदेश में चर्चा में आ चुकी है.
यादव ने लगातार 3 बार भैंस का दूध चैक किया है. इस दौरान भैंस ने दोनों समय 25-26 लीटर दूध दिया. दूध की पूरी जांच होने के बाद ही भैंस की खरीदा.
विक्रम सिंह ने बताया कि वह मामूली से किसान है. उन्होंने केवल दूध के लिए भैंस को पाल रखा था. भैंस अच्छा दूध देती है, इसी वजह से भैंस की कीमत लाखों में लगी है. यह भैंस न केवल हमारे गांव बल्कि आसपास के गांवों मे भी इसका नाम है. ऐसे में भैंस के चोरी होने या बीमार होने का डर रहता था. उन्होंने बताया कि भैंस के चोरी होने के डर की वजह से ही उन्होंने भैंस को बेचा.
किसान के घर क बाहर लगी लोगों की भीड़
लाखों में भैंस के बेचने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग चिंडालिया गांव पहुंचे. लोग लाखों में बिकी इस भैंस को देखने के लिए काफी बहुत एक्साटेड थे.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने सदन से इस्तीफे को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानिए कारण