Sunita Williams- Buch Wilmore Leave ISS: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज (19 मार्च) को धरती पर पहुंच चुके हैं. सुनीता विलियम्स और बुच के साथ कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव और निग हैक भी पृथ्वी पर पहुंच गए हैं.
NASA ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Splashdown of Dragon confirmed – welcome back to Earth, Nick, Suni, Butch, and Aleks! pic.twitter.com/M4RZ6UYsQ2
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
बता दें, स्पेसएक्स-9 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी के लिए 18 मार्च को 10:15 (भारतीय समयानुसार) निकल पड़ा था. सुनीता विलियम्स नौ महीने से अधिक समय तक अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. पूरा देश दोनों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
सुनीता विलियम्स समेत उनके सभी साथियों को स्पेसक्राफ्ट से सुरक्षित निकाल लिया गया है. अब यहां से नासा के ह्युमन स्पेसफ्लाइट ऑपरेशन्स के कार्यालय, जॉनसन स्पेस सेंटर में जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट में खिलाड़ियों की मौज, 20 लाख तक का दिया जाएगा मेडिकल इंश्योरेंस