Nagpur Violence: महाराष्ट्र में औरंगजेब पर चल रहा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिन (17 मार्च) नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच हिंसा हुई. जिस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी. साथ ही पत्थराव भी किया. तोड़फोड़ कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया.
VIDEO | Visuals from Nagpur where violence erupted on Monday as stones were hurled at police. The city saw several incidents of stone-pelting and arson.
(Source: Third Party)#NagpurViolence pic.twitter.com/sr37c1dxxE
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, महाल में 2 गुटों के बीच हुई झड़प धर्म को लेकर हुई. दरअसल एक धर्म के संगठन ने दूसरे धर्म के गुट पर विरोध प्रर्देशन करने के दौरान कपड़े जलाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है, जो कपड़ा जलाया गया था. उस पर धार्मिक बातें लिखी हुई थी.
Nagpur violence: Curfew imposed in several areas under Section 163 after protest over Aurangzeb’s grave
Read @ani Story | https://t.co/MjREU3JylO#NagpurViolence #curfew #Maharashtra pic.twitter.com/QCBX09mbMN
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2025
इसके अलावा उसी रात करीब साढे़ 10 बजे के समय नागपुर के हंसपुरी इलाके में पुराना भंडारा रोड पर भी हिंसक झड़प हुई. बताया जा रहा है यह विरोध प्रदर्शन संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हुआ था. फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है.
हिंसा होने के बाद नागपुर में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. नागपुर में हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
DCP नागपुर अर्चित चांडक का कहना है कि यह पूरी घटना कुछ अफवाहों के कारण हुई है, लेकिन स्थिती अब काबू में है. यहां हमारी फोर्स तैनात है. मेरी सभी से अपील है कि कोई घर से बाहर न निकलें. पत्थरबाजी के दौरान हमें आंसू गैस और बल का इस्तेमाल किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
फिलहाल अभी संभाजी नगर इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-5: चंद्रयान 5 को मिली मंजूरी, जानिए ल्यूपेक्स की खासियत