पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल सिंघी की मौत हो गई है. 15 मार्च की रात 8 बजे पाकिस्तान के झेलम इलाके में गोलीबारी हुई जिसमें अबु कताल मारा गया. अबु कताल भारत का बड़ा दुश्मन है. उसने भारत में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया था. NIA ने उसे वांटेड घोषित कर रखा था. कहा जाता है कि अबु कताल मोस्ट वॉन्टेड हाफिज सईद का करीबी था और उसका दाहिना हाथ था. खबर ये भी है कि जिस वक्त आतंकी अबु कताल की हमले में मौत हुई उस वक्त हाफिज सईद उसके साथ ही था.