PM Narendra Modi Podcast: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के शो में हिस्सा लिया. जहां पीएम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें जीवन में कितना प्रेरित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संघ से जीवन का सार और मूल्य सीखा.
Podcaster Lex Fridman fasted 45 hrs for PM Modi interview; PM shares his experience of fasting
Read @ANI Story | https://t.co/6fUVlY0euI#LexFridman #PMModi #RSS #fasting pic.twitter.com/rjFOXYsTcu
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2025
उन्होंने कहा कि आरएसएस ने जो मूल मूल्य स्थापित किए हैं, उनमें से एक है, आप जो भी काम करें, उसे पूरे उद्देश्यपूर्ण तरीके के साथ करें. उन्होंने आगे कहा कि RSS किसी भी काम को करने के लिए आपको एक स्पष्ट दिशा देता है, जिसे असल में जीवन का उद्देश्य कहा जाता है. राष्ट्र ही सब कुछ है. राष्ट्र की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है.
देश के लिए काम करना, मुझे संघ ने सिखाया
#WATCH | Lex Fridman: “I have been observing a fast from the last 45 hours, making it almost two days. I have been having only water. I did this in honour of you and our interaction so that we talk spiritually…”
To this, PM Narendra Modi replied, “This is amazing and an honour… pic.twitter.com/7ZQooE6Lbw
— ANI (@ANI) March 16, 2025
लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि बचपन से ही आरएसएस की सभाओं में जाना उन्हें बचपन से ही अच्छा लगाता था. हमेशा से मेरे मन में एक ही लक्ष्य था देश की सेवा करना. यही मुझे संघ ने सिखाया. इस साल आरएसएस को 100 साल पूरे हो रहे हैं. पूरे विश्व में आरएसएस से बड़ा कोई स्वयंसेवक संघ नहीं है. RSS को समझना आसान काम नहीं है. इसे समझने के लिए इसके कामकाज को समझना होगा. संघ देश और देश की जनता के लिए सब कुछ अर्पित्त करने की प्रेरणा देता है.
पीएम ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक कार्यरत है. संघ का स्वयंसेवक अपनी इच्छा के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं. संघ में एक स्वयंसेवक को बताया जाता है कि आरएसएस से उसे जो प्रेरणा मिलती है, वह केवल वर्दी पहन लेने या एक घंटा सत्र में शामिल होने से नहीं मिलेगी. इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि आप संघ से प्रेरित होकर समाज के लिए क्या कर रहे हैं? इस समय संगठन की कई योजनाएं फल-फूल रही है.
संघ के स्वयंसेवकों ने सेवा भारती, मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम जैसे कई संगठन स्थापित किए हैं. हर संगठन का अपना एक उद्देश्य है. जैसे सेवा भारती संगठन उन झुग्गि और बस्तियों क सेवा करता है, जहां सबसे ज्यादा गरीब लोग रहते हैं, जिन्हें वे सेवा समुदाय भी कहते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, बिना किसी सरकारी सहायता के केवल सामुदायिक समर्थन के जरिए करीब 1,25,000 सेवा परियोजनाएं चलाते हैं.
वनवासी कल्याण आश्रम वनवासी समाज में काम कर रहा है. 70 हजार से ज्यादा एकल विद्यालय चला रहे हैं. वहीं , विद्या भारती जैसा संगठन 25 हजार स्कूल संचालित करता है, जिसमें एक समय में 30 लाख से ज्यादा छात्र शिक्षा और संस्कार प्राप्त करते हैं. भारतीय मजदूर संघ की पूरे देशभर में 55 हजार से अधिक यूनियन है.
ये भी पढ़ें: अमीर बनने का झांसा देकर रखवाएं रोजे, नाबलिग लड़की के धर्म परिवर्तन का खुलासा