Haryana: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश को 22 की बजाए 27 जिलों में बांट दिया है. भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा सोमवार (17 मार्च) को हो जाएगी. भाजपा हाईकमान ने रविवार को जिलाध्यक्ष बनने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए. प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर बकायदा इच्छुक कार्यर्ताओं से चुनाव अधिकारियों द्वारा आवेदन जमा करवाए गए.
प्रदेश में 22 जिले हैं. भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से पांच जिले और बनाए हैं. कुल मिलाकर भाजपा राज्य में 27 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी. इस बार अधिकतर जिलाध्यक्ष बदले जाने की संभावना है. कुछ पुराने जिलाध्यक्षों को राज्य कमेटी में काम करने का मौका दिया जा सकता है तो कुछ की जिलाध्यक्ष के मौजूदा दायित्व से पूरी तरह छुट्टी की जा सकती है.
भाजपा ने हालांकि यह चिन्हित किया हुआ है कि किस जिले में किसे जिलाध्यक्ष पद का नया दायित्व सौंपा जा सकता है, लेकिन पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कार्यकर्ताओं की मुहर लगाने तथा उन्हें भी चुनाव में शामिल होने का मौका देते हुए पार्टी ने सभी दावेदारों से जिलाध्यक्ष के पदों के लिए आवेदन मांग लिए हैं. भाजपा की प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. अर्चना गुप्ता ने शनिवार रात को करीब 12 बजे एक परिपत्र जारी कर 17 मार्च को जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने का दावा किया है.
कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जिला चुनाव अधिकारी के पास प्रत्येक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष के पद के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन जमा कराए. दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच इन आवेदनों की छंटनी की गई. शाम चार बजे से छह बजे तक नामांकन वापस लिए गए. 17 मार्च को प्रदेश के सभी 27 जिलों के चुनाव संपन्न होंगे.
हरियाणा में शामिल हुए 5 नए जिले
भाजपा ने संगठन के लिहाज से जो पांच नये जिले बनाए हैं. भाजपा ने फरीदाबाद में बल्लभगढ़, सोनीपत में गोहाना, गुरुग्राम में गुरुग्राम महानगर, हिसार में हांसी तथा सिरसा में डबवाली को संगठन के दृष्टिकोण से नया जिला घोषित कर दिया है. भाजपा के 27 जिलाध्यक्षों के लिए करीब 800 पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए हैं. किसी जिले में 25 तो किसी जिले में 50 से ज्यादा दावेदारों ने जिलाध्यक्ष बनने की दावेदारी पेश की है. रविवार रात तक सभी दावों पर विचार विमर्श के बाद सोमवार को दोपहर तक भाजपा अपनी पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष घोषित कर देगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: आज CM सैनी करेंगे हरियाणा का बजट पेश, इन योजनाओं पर लग सकती है मुहर