Fatehabad: फतेहाबाद पुलिस ने भडोलावाली गांव के पंच के घर पर रेड मारी. रेड के दौरान पंच के घर से 182 अफीम के पौधे बरामद किए गए. जिनका कुल भार लगभग 4 किलो 860 ग्राम है. फिलहाल पुलिस ने पंच कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
फतेहाबाद के थाना प्रभारी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति अफीम की खेती करता है. जिसके बाद पुलिस ने तुंरत उसके घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर से 4 किलो 860 ग्राम के कुल 182 पौधे पाए गए. पुलिस ने आरोपी को कई सारी धाराओं के साथ गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज किया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया . जहां उसने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसे लकवा की शिकायत है, इसी की दवाई बनाने के लिए उन्होंने अपने घर में अफीम की खेती की थी.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: कल CM सैनी हरियाणा का बजट करेंगे पेश, इन योजनाओं पर लग सकती है मुहर