Haryana Weather Update: हरियाणा का मौसम एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. बीते दिन हिसार में समेत कई जगहों पर तेज हवाएं और बारिश देखने को मिली. कई जगह पर ओले भी गिरे. जिससे किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. दरअसल बारिश और ओलावृष्टि होने से सरसों और चने की फसलों को नुकसान हुआ है. बता दें, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा में यह असर देखने को मिल रहा है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :15/03/2025 02:27:2) महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/kCViLYrayQ
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 14, 2025
मौसम विभाग ने आज (15 मार्च) को हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर IMD ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. 16 मार्च के बाद मौसम एक बार फिर बदलने की उम्मीद है. बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.
बता दें, होली वाले दिन (14 मार्च) को हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हुई. जिसमें नूंह, पानीपत, सोनीपत, चरखी-दादरी, झज्जर, जींद, हिसार. भिवानी, टोहना शामिल है.
किसानों से सरकार से की मुआवजे की मांग
हरियाणा में पिछले 2-3 दिनों से मौसम अपने तेवर बदलते हुए नजर आ रहा है. इसे लोगों को गर्मी से राहत बेशक मिली रही है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश से प्रभावित इलाकों में किसानों ने सरकार से जल्द खराब हुई फसल का आकलन (गिरदावरी) करवाने और प्रभावित किसानों को सही मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Haryana: लिंगानुपात में यमुनानगर ने किया टॉप, इस जिले में अभी भी लड़का-लड़की में रहा है भेद