Haryana Sex Ratio: हरियाणा के जींद जिले में लिंगानुपात का दौर जारी है. जनवरी के महीने में जींद का लिंगानुपात 955 था, वहीं फरवरी के महीने में यब बढ़कर 962 तक पहुंच गया है. पहले स्थान पर 995 के लिंगानुपात के साथ यमुनानगर ने अपनी जगह बनाई है.
हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने फरवरी महीने के लिंगानुपात के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें 962 लिंगानुपात के साथ जींद छठे स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर 992 के लिंगानुपात के साथ फतेहाबाद, तीसरे स्थान पर 976 के लिंगानुपात के साथ झज्जर है.
चौथे स्थान पर 967 के लिंगानुपात के साथ भिवानी, पांचवे स्थान पर 966 के लिंगानुपात के साथ कुरुक्षेत्र और छठें स्थान पर 962 के लिंगानुपात के साथ जींद है. डिप्टी कमीश्नर मोहम्मद इमरान रजा का कहना है कि जींद का प्रशासन लोगों को यह समझाने में पास रहा है कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं है.
वहीं 770 के लिंगानुपात के साथ चरखी-दादरी सबसे आखिरी स्थान पर है. इसके अलावा हरियाणा के हर जिले में लिंगानुपात 800 के पार है.
गुरुग्राम का लिंगानुपात 876, फरीदाबाद का 885, पलवल का 870, करनाल का 891, रोहतक का 878 , कैथल का 867 लिंगानुपात है.
ये भी पढ़ें: Sonipat Murder: BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद के चलते किया मर्डर