Metro Link Between Ambala-Chandigarh: होली के अवसर पर अंबाला पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल. इस दौरान अनिल विज ने उनका स्वागत किया. अनिल विज ने कहा कि आज वह केवल अंबाला जिले के लिए कुछ मांग रहे हैं क्योंकि चंडीगढ़ हमारे हरियाणा की राजधानी है, मगर चंडीगढ़ तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है और चंडीगढ़ जाने वाली सड़क पूरी तरह जाम रहती है. लोगों को चंडीगढ़ आने-जाने में कई घंटे लगते हैं. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर आज वे अम्बाला से चंडीगढ़ तक मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग केंद्रीय मंत्री से कर रहे हैं, इससे लाखों लोगों के समय की बचत होगी और विकास को लाभ भी मिलेगा.
विज ने कहा कि बतौर हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने (खट्टर) अंबाला छावनी को बहुत कुछ दिया और सूखे हुए शहर में रंग भरे हैं.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंत्री अनिल विज, नगर परिषद में नवनिर्वाचित भाजपा, 25 पार्षदों और भाजपा नेताओं के साथ फूलों से होली खेली और सभी को शुभकामनाएं दी.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते और उनके सहयोग से अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बना है. एयरपोर्ट के लिए सेना से जमीन लेना बहुत मुश्किल था. यही नही सेना से जमीन स्थानांतरित करने के लिए जो कीमत लगाई गई वह बहुत ज्यादा थी. तब उन्होंने मनोहर लाल से बात की और हंसते-हंसते मनोहर लाल जी ने एयरपोर्ट की जमीन के लिए 130 करोड़ रुपये अलॉट कर दिए.
मनोहर लाल के साथ मतभेदों पर विज ने कहा कि उनका और हमारा मुद्दा एक ही है, हम एक ही विश्वविद्यालय (RSS) के विद्यार्थी हैं और हमें यहीं सिखाया जाता है कि जनता का काम करना है और देश व प्रदेश को आगे ले जाना है. ऐसा नहीं है कि काम करते हुए हमारे मतभेद नहीं हुए यह प्रजातंत्र का तकाजा है. प्रजातंत्र में भिन्न-भिन्न मत हो सकते हैं, लेकिन हमारे मत मुद्दों पर होते थे, उसकी भी खूबसूरती थी कि या मनोहर लाल मान जाते थे या वो मुझे मना लेते थे. इससे विकास की गाड़ी लगातार चलती रहती थी और उसकी रवानगी में कभी कोई रुकावट नहीं आई.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव में अंबाला छावनी, अंबाला शहर व पूरे हरियाणा में भाजपा बड़े अंतर से विजयी हुई है. प्रदेश में पार्टी की पूरी लहर है और चुनाव में भाजपा को जन-जन ने समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते हरियाणा में कांग्रेस व अन्य दल खत्म हो चुके हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sonipat Murder: BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद के चलते किया मर्डर