मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़े गए शहरी निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर नगर निगमों और नगर परिषदों में कमल का फूल खिलाया है. पिछले साल 12 मार्च को ही नायब सैनी ने प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री कमान संभाली थी. राज्य के किसी भी शहरी निकाय में कांग्रेस जीत के करीब तक भी नहीं पहुंच पाई. पांचों नगर परिषदों पर भी भाजपा का कब्जा रहा. 23 नगर पालिकाओं में आठ उम्मीदवार भाजपा के जीते, जबकि 15 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
फरीदाबाद में बीजेपी की बंपर जीत
राज्य के फरीदाबाद में प्रवीण बत्रा जोशी तीन लाख 16 हजार 852 मतों से चुनाव जीती हैं, जो कि सबसे बड़ी जीत का अंतर है. पहले यह रिकार्ड गाजियाबाद की भाजपा की मेयर सुनीता दयाल के नाम था. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव वाले रोहतक नगर निगम में भाजपा के राम अवतार चुनाव जीते हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां अपनी पार्टी के सूरजमल किलोई को चुनाव नहीं जितवा सके.
जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार की नीतियों को बल मिला: नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विधानसभा में कहा कि लोकसभा और विधानसभा के बाद शहरी निकाय चुनाव में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व पर अपनी मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का दिल से धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी. सबसे बड़ी बधाई प्रदेश के जन-जन और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को है, जिनकी मेहनत और लोगों के आशीर्वाद से ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है.
नगर निगम चुनाव परिणाम
- अंबाला- सैलजा सचदेवा
- फरीदाबाद- प्रवीन जोशी
- गुरुग्राम- राज रानी
- मानेसर- इंद्रजीत यादव (निर्दलीय)
- यमुनानगर- सुमन बहमनी
- सोनीपत- राजीव जैन
- रोहतक- राव अवतार
- हिसार- प्रवीण पोपली
- करनाल- रेणु बाला गुप्ता
- पानीपत- कोमल सैनी
नगर परिषद चुनाव परिणाम
- अंबाला सदर स्वर्ण कौर
- पटौदी प्रवीण ठाकरिया
- थानेसर माफी देवी
- सिरसा शांति स्वरूप
- सोहना प्रीति ललिता