Haryana Nikay Chunav 2025: फतेहाबाद की जाखल नगरपालिका के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है. अध्यक्ष पद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार विकास कामरा ने भाजपा के सुरेन्द्र मित्तल को 1319 मतों से हराया. विकास कामरा को 4571 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार मित्तल को 3252 मत मिले.
बुधवार सुबह राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. 4 राउंड में हुई मतगणना को लेकर 4-4 टेबल लगाए गए थे. सुबह मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे बाद ही चुनाव परिणाम सामने आ गया. यहां अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार विकास कामरा को 4571 वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मित्तल 3252 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय उम्मीदवार गीतू को 141 मत ही मिले. निर्दलीय उम्मीदवार विकास कामरा को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया हुआ था.
जाखल नगरपालिका के 2 मार्च को सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 9425 मतदाताओं में से 8023 उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यहां अध्यक्ष पद और 14 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए लोगों ने वोट डाले. यहां अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार भाजपा के सुरेन्द्र मित्तल, निर्दलीय उम्मीदवार विकास कामरा और गीतू चुनाव मैदान में थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Manesar Mayor Election 2025: मानेसर मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की जीत, BJP नेता सुंदरलाल को झटका