Haryana: झज्जर पुलिस ने कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे गांव मेहंदीपुर डाबोदा के पास झाड़ियों में मिली एक युवती की लाश की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. इस महिला की हत्या कर सबूत को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की गई थी.
बहादुरगढ़ की एसीपी प्रदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि युवती की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गत 3 मार्च को मेहंदीपुर डाबोदा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि केएमपी के पास एक कंबल और पल्ली में एक लाश बंधी हुई है.
जिस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि यह लाश एक लड़की की है. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में 72 घंटे के लिए रखवाया गया. जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा बहुत प्रयास किए गए. सप्ताह भर 9 मार्च को मृतका की पहचान बादली निवासी खुशी के तौर पर हुई.
खुशी के पिता ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी बेटी की हत्या गांव टांडाहेड़ी निवासी हिमांशु ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव टांडाहेड़ी निवासी हिमांशु पुत्र जितेंद्र, सिलोठी निवासी सौरव पुत्र सुमेर, परनाला निवासी मनीष पुत्र सुखबीर और टांडाहेड़ी निवासी कार्तिक पुत्र राजेश के तौर पर की गई.
जांच में सामने आया कि सौरभ बादली में अपनी मौसी के घर गया हुआ था. वहीं पर मृतका के साथ उसकी जान पहचान हुई थी. जिस कारण से इसकी दोस्ती इसी के गांव के लड़के हिमांशु के साथ भी हो गई. इसके बाद 24 फरवरी को हिमांशु इस लड़की को लेकर अपने गांव टांडाहेड़ी में अपने पुराने मकान में आ गया था. लड़की ने जब शादी करने के लिए कहा तो हिमांशु ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर उनमें आपस में कहा सुनी हो गई. इसी झगड़े में हिमांशु ने एक मार्च को चाकू से खुशी की हत्या कर दी और दो दिन तक उसे वहीं पर रखा.
इसके बाद 3 मार्च को हिमांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के शव को कंबल और पल्ली में बांधकर मेहंदीपुर डाबोदा केएमपी के नजदीक झाड़ियों में फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने के लिए जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग किया था उसे भी बरामद किया जा चुका है. चारों आरोपियों को बहादुरगढ़ अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: नूंह में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, कई किसान हिरासत में