Gurugram: नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने मंगलवार को शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा और मलबा फैंकने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान 210 मामलों में 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.
अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं. इसके साथ ही अवैध डंपिंग करने वाले 33 वाहनों पर 29 एफआईआर दर्ज की गई हैं. डॉ. बलप्रीत सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें. अपने घरों में तोड़-फोड़ या निर्माण गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले कचरे का अधिकृत रूप से निष्पादन करवाएं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9015339966 पर संपर्क किया जा सकता है.
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट के अधिकृत निष्पादन के लिए दरें निर्धारित की गई हैं. सेग्रीगेटिड सीएंडडी वेस्ट के लिए 360 रुपए प्रति टन तथा बिना सेग्रीगेट किए सीएंडडी वेस्ट के लिए 720 रुपए प्रति टन की दरें निर्धारित की गई हैं. नगर निगम गुरुग्राम के इस प्रयास से शहर की स्वच्छता में सुधार और अवैध कचरा डंपिंग पर नियंत्रण पाना संभव होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Faridabad: सड़क पर गौवंश को छोड़ने वालों की पहचान होने पर लगेगा जुर्माना