Haryana: फतेहाबाद जिले के शहर भूना में सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक अनियंत्रित स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराकर करीब 50 फुट दूर गिरी और पलट गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार टोहाना के गांव डांगरा निवासी 27 वर्षीय विक्रम सोमवार को सिरसा जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. उसे लेने के लिए उसके पांच दोस्त स्कॉपियो गाड़ी से सिरसा गए थे. आधी रात को सभी युवक विक्रम को साथ लेकर स्कार्पियो से टोहाना लौट रहे थे. गाड़ी विक्रम चला रहा था. बताया गया है कि जैसे ही उनकी गाड़ी भूना में फतेहाबाद रोड पर लार्ड कृष्णा स्कूल के पास पहुंची तभी चालक से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद 50 फुट दूर गिर कर पलट गई. इस हादसे में 34 वर्षीय नरेश निवासी गांव डांगरा और 27 वर्षीय कृष्ण निवासी अमानी की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय विक्रम निवासी डांगरा, 28 वर्षीय ईश्वर निवासी जमालपुर, 35 वर्षीय काला पुत्र अमानी तथा 28 वर्षीय सुखविन्द्र निवासी गांव चंदड़ कलां को तुरंत भूना के सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन चारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हिसार के लिए रेफर कर दिया गया. हिसार ले जाते समय सुखविन्द्र ने रास्ते ही दम तोड़ दिया. तीन अन्य घायलों का हिसार के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 3 सालों में आयुष्मान और चिरायु योजना के लाभार्थियों को जारी किए 2054.61 करोड़ : स्वास्थ्य मंत्री