Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम करवट लेता हुआ नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च से 14 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की उम्मीद बताई जा रही है. आज भी प्रदेश के कई जगहों पर सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बारिश होने की वजह से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसे कई लोगों को राहत मिलेगी.
कई जिलों में 30 पार पहुंचा तापमान
अभी मार्च का महीना शुरू ही हुआ है, लेकिन तापमान में तेजी से उछाल भी आ रहा है. कई जिलों में तापमान 30 डिग्री पार कर चुका है. महेंद्रगढ़ जिले में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया जा चुका है. यह तापमान इस सीजन का अभी तक सबसे ज्यादा है. हरियाणा के कई इलाके जो राजस्थान से सटे हुए हैं, वहां ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि मार्च के महीने में इतनी गर्मी पड़ना एक चिंता का विषय है. लेकिन IMD का अनुमान है कि बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन इसे ज्यादा दिनों तक आराम नहीं मिलेगा.
13-14 मार्च बारिश होने की उम्मीद
हरियाणा चौधरी चरण सिंह कृषि यूनिवर्सिटी के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि आज (11 मार्च) और 12 मार्च को मध्यम से तेज हवाएं चलेंगी. 13-14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. जिसे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट नजर आएगी.
डॉ. मदन खीचड़ ने किसानों को कहा है कि बदलते मौसम के चलते अपनी फसलों की सही तरह से देखभाल करे.
ये भी पढ़ें: Rohtak: वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं, CM सैनी ने सदन में किया दावा