Haryana Budget 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोहतक गोहाना सड़क स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है. इस जमीन पर किसानों के द्वारा खेती की जा रही है.
दरअसल, हरियाणा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में MLA भारत भूषण बत्रा द्वारा एक सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में सीएम सैनी ने कहा कि रोहतक गोहाना स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं है.
उस जमीन पर किसान पट्टे पर खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा इस उबडृ-खाबड़ जमीन को खेती करके समतल किया जा रहा है.
सीएम ने सदन में मौजूद सभी विधायकों को आश्वस्त किया कि अगर कोई इस जमीन के बारे में जानकारी चाहता है, तो वह उपलब्ध करावा दी जाएगी. आज भी उस वक्फ बोर्ड की जमनी पर केवल किसानों के द्वारा खेती की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: हीमोफीलिया मरीजों के लिए इंजेक्शन-दवाई का प्रंबध करें सरकार, आदित्य सुरजेवाला ने उठाई आवाज