Haryana: कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र में हीमोफीलिया मरीजों को इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाने को लेकर आवाज उठाई. आदित्य सुरजेवाला ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में हीमोफीलिया के लगभग 400 के करीब मरीज हैं. हरियाणा सरकार ने हीमोफीलिया मरीज को तीन हजार पेंशन देने का प्रावधान है. सबसे बड़ी दिक्कत मरीज को ये है कि उन्हें प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हीमोफीलिया इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध ही नहीं हो रही है. हीमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है जहां छोटे से छोटे जख्म के कारण मरीज के हाथ, पैर और पूरा शरीर खत्म हो सकता है. मरीज को अस्पतालों में हीमोफीलिया इंजेक्शन व दवाई की सख्त जरूरत है.
उन्होंने कहा कि करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल और सिरसा सहित पूरे हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में हीमोफीलिया के इंजेक्शन व दवाई मरीजों को प्राप्त नहीं हो रही है. जब हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट में हीमोफीलिया को लेकर केस लगा तो खुद हरियाणा सरकार ने माना कि हीमोफीलिया ट्रीटमेंट के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 3.24 करोड़ रुपये और सैनी सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्टेशन के लिए 15 लाख रुपये का प्रावधान है. इतना कुछ होने के बाद भी अस्पतालों में मरीजों को हीमोफीलिया इंजेक्शन, दवाई व ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा. उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ व दिल्ली तक भटकना पड़ रहा है. गरीब व्यक्ति इतनी दूर कैसे जाएं और इस भयानक बीमारी से जूझ रहे मरीज चार से पांच घंटे का सफर कैसे करें.
उन्होंने कहा कि हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने भी हरियाणा सरकार को आदेश दिया हुआ है कि इन पांच अस्पतालों में अंबाला, हिसार, करनाल, गुड़गांव व रोहतक में तो हीमोफीलिया इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाई ही जाए. इसके अतिरिक्त अन्य अस्पतालों में भी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध करवाएं लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा ऐसा कुछ किया नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य मंत्री व हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हर अस्पताल में हीमोफीलिया इंजेक्शन व दवाई का प्रबंध किया जाए, ताकि इस भयानक बीमारी के कारण किसी भी व्यक्ति की जान न जाएं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: इस जिले में फिर चला अवैध कब्जों पर बुलडोजर, प्रशासन हुआ सख्त