Haryana: हरियाणा में जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने खरखौदा और थाना कलां की राजस्व संपत्ति में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. करीब साढ़े सात एकड़ की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. अवैध निर्माण में 7 चारदीवारी, 17 DPC, 1 प्रॉपटी डीलर का ऑफिस और ईंटों से बनी 900 मीटर की एक पार्किंग शामिल है.
DTP टीम ने खरखौदा शहर में बने अवैध निर्माण के साथ-साथ थाना कला गांव में भी बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. एटीपी मंदीप ने बताया कि जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान चल रहा है.
इस दौरान वहां पर इंफोर्समेंट टीम और पुलिस सेना भी मौजूद थी. इस कार्रवाई के माध्यम से डीटीपी ने यह बताया है कि प्रॉपटी डीलरों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों और बिना उनकी मर्जी के जमीनों को काटने और बेचना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है.