Panipat: पानीपत के समालखा में स्थित चुलकाना धाम में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक फाल्गुनोत्सव में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्री श्याम बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई. नई अनाज मंडी से हजारों श्रद्धालु पालकी और निशान यात्रा के साथ धाम में पहुंचे. मेले में पहली बार विशेष तरीके से आरती की व्यवस्था की गई है. गेट नंबर एक पर 10 और गेट नंबर 3 पर 5 गलियारे बनाए गए हैं. श्रद्धालु इन्हीं गलियारों से होकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं. सोमवार और मंगलवार को बाबा की विशेष पूजा होगी. इस दौरान हरियाणा-दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्याम भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
ऊंटों का जोड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र
मेले में राजस्थान से आया ऊंटों का जोड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र बना है. बच्चे ऊंट की सवारी का आनंद ले रहे है. दूर दराज से चुलकाना धाम आने वाले श्याम भक्तो की सेवा के लिए समालखा से चुलकाना तक समाज सेवी लोगों व संस्थाओं ने भंडारे लगाये हैं. श्याम फाल्गुनी महोत्सव मे भक्तों के उमड़े जन सैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को संभाला. चुलकाना की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात है. मंदिर के अंदर सुचारू रूप से सभी लाइनों को चलाया जा रहा है. मंदिर के प्रधान रोशन लाल छोक्कर व सयुंक्त सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि श्रीश्याम बाबा का सुबह कोलकाता के फूलों से आलौकिक श्रृंगार किया गया. मंदिर मे बाबा के भक्तों की सुविधा के लिए लाइनों में ही दर्शन बड़ी बड़ी LED स्क्रीन के द्वारा कराए जा रहे है. दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा मेट्रो सेवा चलाई गई है, जो गांव के बाहर बनी पार्किंग स्थल से धाम तक उनको लाने ले जाने का काम करेगी. वही दिव्यांग श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन कराने को व्हील चेयर का प्रबंध किया गया है. चारों तरफ लाइनों में एलईडी की सुविधा की गई है. सुबह-शाम की आरती श्रद्धालु लाइनों मे लाइव भी देख सकते हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Hisar: GJU यूनिवर्सिटी पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, छात्रों से कहा- रोजगार पैदा करने वाली मानसिकता के साथ बढ़े आगे