कैथल: डीसी प्रीति के निर्देशानुसार लघु सचिवालय परिसर में आने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन करना होगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जाएंगे. डीसी प्रीति ने शनिवार को यातायात पुलिस कर्मचारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सड़क सुरक्षा फंड से एक चालान मशीन खरीद कर देने के भी निर्देश दिए हैं.
विदित रहे कि डीसी प्रीति ने पिछले माह लघु सचिवालय परिसर में बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालकों, नियमों का उल्लंघन करके लघु सचिवालय में आने वाले कर्मचारियों व कार में बिना सीट बेल्ट व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करके आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. संबंधित कर्मचारियों की सूची बनाकर यातायात पुलिस कर्मचारियों को डीसी कार्यालय को अवगत करवाने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके साथ-साथ यातायात पुलिस ने अब तक 62 लोगों के चालान भी किए हैं.
डीसी प्रीति ने यातायात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में बिना हेलमेट के या बिना सीट बेल्ट लगाकर आने वाले लोगों के चालान किए जाएं. जो भी नियमानुसार कार्रवाई हो, वह की जाए. इसमें चाहे कोई कर्मचारी हो या अधिकारी. सभी के लिए यातायात नियमों का पालन किया जाना जरूरी है. इस मामले में कोताही स्वीकार नहीं होगी. डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक संयुक्त जिम्मेवारी है. नियमों का पालन कर हादसों से बच सकते हैं. जिससे परिवारों की खुशियां भी बचाई जा सकती हैं. आमजन से आह्वान किया जाता है कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें. डीसी ने सड़क सुरक्षा फंड से एक चालान मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए. ताकि यातायात पुलिस कर्मियों को संसाधनों की समस्या न हो. डीसी ने यातायात एसएचओ को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में स्थाई तौर पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए जाएं.
हिन्दुस्थान समाचार