Kaithal: रेल मंत्रालय भारत सरकार और सांसद नवीन जिंदल के कड़े प्रयासों के चलते कैथल से श्री खाटू श्याम जाने वाले श्याम प्रेमियों के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई गई है . यह ट्रेन गुरुवार (6 मार्च) रात 9:30 बजे शुरू होगी और आगामी 12 मार्च तक चलाई जाएगी .
सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि शहर वासियों की सुविधाओं को देखते हुए इस विशेष ट्रेन को चलाया गया है जो कैथल से रात्रि 9:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन नरवाना, जींद, रोहतक व अन्य स्टेशनों से गुजरते हुए खाटू श्याम जी पहुंचेगी. सांसद ने बताया कि इस फागुन मास में जो श्याम भगत बाबा के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं, उनके लिए यह विशेष ट्रेन चलाई गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: किसानों के लिए खुशखबरी, रबी फसलों के प्रति एकड़ उप्तादन में हुई बढ़ोतरी