Haryana: पानीपत जिले के लाखु बुआना गांव निवासी सैनिक सुनील मलिक का कोलकाता में डयूटी के दौरान निधन हो गया है. वह सूबेदार के पद पर तैनात 38 वर्षीय इन दिनों पश्चिम बंगाल में तैनात था. अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई. आज (5 मार्च) सूबेदार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया है. जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के भी दिया. बलिदानी सैना को मुखग्नि उनके भाई रुपल मलिक ने दी.
परिवार को उनकी मौत की जानकारी 3 मार्च की शाम को मिली. सूबेदार सुनील मलिक स्पोर्टस कोटे से आर्मी में भर्ती हुआ था. वह वॉलीबॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था. निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में दुख का माहौल छा गया था.
बलिदानी सेना का भाई रुपल मलिक भी पहले आर्मी में थे, लेकिन ड्यूटी के दौरान एक हादसा हुआ था, जिसमें उनके दोनों पैरों को पैरालाइज हो गया था.
ये भी पढ़ें: Haryana: कैबिनेट मंत्री विज ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के युवराज का चैप्टर हुआ क्लोज