Aurangzeb Controversy Update: मुगल शासक औरंगजेब के प्रति महानता दिखाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता बुरी तरह से फंस चुके हैं. उनके इस विवादित बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर ने बड़ा एक्शन लिया है. सदन के स्पीकर ने अबू आजमी को सस्पेंड कर दिया है. बता दें, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा बजट सत्र में अबू आजमी को निलबिंत करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
महाराष्ट्र विधानसभा अपडेट | सपा विधायक अबू आज़मी को औरंगज़ेब पर दिए गए बयान के कारण सदन के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया।
सदन में महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा उनके खिलाफ़ प्रस्ताव पेश किया गया। सदन ने प्रस्ताव को पारित कर दिया।
(तस्वीरें: विधानसभा… pic.twitter.com/wsFoEBKDW9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025
अबू आजमी के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई थी. विवाद बढ़ता देख सपा नेता अबू आजमी ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं.
आजमी ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा कि इतिहासकारों का वक्तव्य था. अगर मेरे इन बयानों की वजह कोई आहत हुआ हो तो बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सपा नेता अबू आजमी ने क्रूर शासक औरंगजेब को बताया महान, मामला हुआ दर्ज